Online Paise kaise Kamaye (10 तरीके)-ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

आज के समय में किसी व्यक्ति की वैल्यू तभी होती है जब उसके पास पैसा होता है। बिना पैसे के कोई भी काम नहीं होता। अगर आप एक स्टूडेंट हो तो आप जरूर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए के बारे में सोचते होंगे। ऑनलाइन पैसा कमाना उतना आसान नही होता जितना कि लोग सोचते हैं लेकिन फिर भी अगर आप थोड़ी सी मेहनत करने को तैयार है तो आप Internet से पैसे कमा सकते हैं।

तो आईये आपका हमारे इस ब्लॉग पे हार्दिक स्वागत है जहाँ आपको Online Paise Kamane की हर संभव FREE Training दी जाएगी।

Online Paise kaise Kamaye – क्या ये संभव है?

वैसे अगर आप इंटरनेट से पैसा कमाने में या Online Paise Kaise Kamaye में रुचि रखते हैं तो आपको यह बात पता होगी कि इंटरनेट से पैसा कमाना बिल्कुल संभव है लेकिन कुछ लोगों का मानना यह है कि इंटरनेट से पैसा कमाना असंभव है और यह केवल समय को बर्बाद करने का माध्यम है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है मैं अन्य का उदाहरण देते हुए खुद के बारे में ही बताता हूं तो मैंने आज तक जितने भी पैसे कमाए सब इन्होंने के माध्यम से ही कमाए हैं और मैं इन परसों से काफी खुश भी हूं।

इसके अलावा दुनिया के सबसे अमीर लोग यानी कि Jeff Bezos और Mark Zuckerburg भी इंटरनेट के माध्यम से ही इतना अमीर बने हैं। जब लोग इंटरनेट से इतना कमा सकते हैं तो हम इतना विश्वास तो कर ही सकते हैं कि इंटरनेट से पैसा कमाया जा सकता है लेकिन यह आपकी Skills पर और मेहनत पर निर्भर करता है। अगर आप लायक है तो आप इंटरनेट के माध्यम से लाखों भी कमा सकते हैं और अगर आप इसके लायक नहीं हो तो शायद एक रुपया कमाना भी आपके लिए भारी पड़ जाए।

इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए क्या आवश्यक है?

अगर मैं अपनी बात करूं तो मुझे यही लगता है कि सबसे कम चीजें और इन्वेस्टमेंट इंटरनेट से पैसा कमाने नहीं लगती है। लेकिन अगर आप अधिक कमाना चाहते हो तो आपको अधिक पैसे भी खर्च करने पड़ेंगे। अगर रिक्वायरमेंट की बात करूं तो आपको बस एक स्मार्ट फोन और उसने इंटरनेट कनेक्शन चाहिए होता है। अगर आपका स्मार्टफोन थोड़ा बेहतर हो और इंटरनेट कनेक्शन अच्छा हो तो आपका काम सरल हो जाएगा।

अगर मैं अपनी बात करूं तो मैंने एक सस्ते चाइनीस फोन से इंटरनेट से पैसे कमाना शुरू किया था जिस समय 4G भी मार्केट में नहीं आया था। उसी से पैसे कमाए मैंने अपना पहला अच्छा एंड्रॉयड फोन खरीदा था और उसके बाद से मैं लगातार आगे बढ़ता गया। मेरा आपको यह बताने का लक्ष्य सिर्फ इतना ही है कि आप साधनों के पीछे ना भागे तो अच्छा रहेगा। आपके पास जो है आप उससे ही काम शुरू कीजिए क्योंकि ऐसा भी हो सकता है आपके अच्छे खासे पैसे इन्वेस्टमेंट के बाद भी आपको कुछ हासिल ना हो।

तो चलिए अब बात करते हैं इंटरनेट से पैसे कमाने के 10 आसान तरीकों के बारे में, जो सबसे अधिक विश्वसनीय है और आपके लिए अच्छी खासी रकम पैदा कर सकते हैं।

1. Blogging के माध्यम से Online Paise kaise Kamaye

अगर आप इंटरनेट से पैसा कमाने के लिए थोड़ी मेहनत करने के लिए भी तैयार हो आपके लिए सबसे सही तरीका है। Blogging से पैसे कमाने के लिए सबसे जरूरी चीज आपकी राइटिंग स्किल्स और किसी एक फील्ड पर अच्छी नॉलेज होना जरूरी है। ब्लॉगिंग से पैसा कमाने के लिए आपकी राइटिंग स्किल्स काफी मायने रखती है क्योंकि अगर आप लोगों को अपने लिखे गए पोस्ट से प्रभावित नहीं कर पाओगे तो लोग आपके ब्लॉग को पसंद नहीं करेंगे।

Google se paise kaise kamaye

अगर आपकी राइटिंग स्किल्स बेहतर है तो आप ब्लॉगिंग को इंटरनेट से पैसा कमाने के लिए जरूर चुनिए। शुरुआत में आपको इस में दिक्कत आ सकती है लेकिन धीरे-धीरे यह आप को सबसे बेस्ट और आसान लगने लगेगा। Blogging में जितनी जरूरी आपकी मेहनत होती है उतना ही आपका सब्र भी होता है। Blogging से आप हजारो नही बल्कि लाखो रुपये भी कमा सकते है। आप अगर इंग्लिश में कमजोर हो तो हिंदी में भी अपना ब्लॉग स्टार्ट कर सकते हो।

लेकिन Blogging करने के लिए राइटिंग स्किल्स के साथ साथ आपके पास किसी फील्ड की बेहतरीन नॉलेज भी होनी चाहिए जिस पर आप ब्लॉग बनाने जा रहे हो। अगर आप की नॉलेज टेक्नोलॉजी में है तो आप टेक्नोलॉजी के ऊपर ब्लॉग बनाइए और अगर नॉलेज खाना बनाने में है तो उसके ऊपर ब्लॉग बनाइए। जरूरी नहीं कि हमेशा जो लोग कर रहे हैं वही करना है क्योंकि आज के समय में कंपटीशन से अलग चलने में अधिक फायदा है।

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक नहीं बल्कि कई तरीके होते हैं, जिनमे से यह 5 प्रमुख है :

1. Affliate Marketing : इस तरीके में आपको दूसरी कंपनी का प्रोडक्ट दिखाना होता है जिसके लिए आपको कमीशन मिलती है। आज के समय में जो अच्छे स्तर के ब्लॉगर है वह सबसे ज्यादा पैसे एफिलिएट मार्केटिंग से ही कमाते हैं।

2. Adsense : एडसेंस एक ऑनलाइन ऐड नेटवर्क है जो अभी के समय में दुनिया का सबसे बेहतरीन और बड़ा Ad Network है। अगर आपने एक बार अपने ब्लॉग पर ऐडसेंस अप्रूव करवा लिया और आपके ब्लॉग पर अच्छा क्वालिटी ट्राफिक आता है तो Adsense से आपको काफी इनकम होती है।

3. Sell Product : अगर आपका ब्लॉग किसी ऐसे टॉपिक पर है जिस पर आपको काफी ज्यादा जानकारी है तो आप अपने खुद के प्रोडक्ट बनाकर भी Sell कर सकते हैं। अगर आप के प्रोजेक्ट में क्वालिटी हुई और वह लोगों के लिए काम का हुआ तो आपके रीडर्स ही नहीं बल्कि अन्य लोग भी उसे खरीदेंगे।

4. Start Services : एक बार जब आपका Blog लोकप्रिय हो जाता है तो आपके काम की क्वालिटी भी बढ़ जाती है और लोग उसे पसंद करने लग जाते हैं। इसके आप अपनी खुद की सर्विस की स्टार्ट करके भी पैसे कम सकते है। जैसे कि अगर आपका ब्लॉग हेल्थ पर है तो किसी को कोई सलाह देने के लिए भी आप पैसे ले सकते हैं और अगर Web Designing पर है तो आओ लोगो का Product Design करके उनसे पैसे ले सकते ही।

5. Sponserd Post : अगर आपका ब्लॉग किसी केटेगरी में पॉपुलर हो जाता है तो उस केटेगरी की सर्विस प्रदान करने वाली कंपनियां आपसे कांटेक्ट करती है ताकि आप उनके प्रोडक्ट पर पोस्ट लिखो। इसके लिए वह आपको अच्छे खासे पैसे देती है। अगर आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्राफिक है तो आप भी आगे होकर कंपनियों को ऑफर कर सकते हैं।

2. YouTube से Online Paise kaise Kamaye

Youtube se paise kaise kamaye? YouTube के बाद अगर इंटरनेट से पैसे कमाने का कोई सबसे शानदार तरीका है तो वह यूट्यूब है। आज के समय में कोई शायद ही ऐसा व्यक्ति होगा जो यूट्यूब के बारे में न जानता हो। यूट्यूब का उपयोग करने वाले लोगों की संख्या लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में है और आजकल तो लोग किसी चीज को गूगल पर सर्च करने से पहले यूट्यूब पर सर्च करते हैं।

एंटरटेनमेंट से लेकर एजुकेशन तक, यूट्यूब पर हर जगह काफी Scope बन चुका है। ऐसे में आपको जिस चीज में इंटरेस्ट है उसके ऊपर यूट्यूब चैनल बनाकर भी सफल हो सकते हैं क्योंकि आपके जैसे अन्य कई लोग होंगे जो उसके बारे में जानना चाहते होंगे। यूट्यूब पर पैसे कमाने के लिए आपको ब्लॉगिंग से ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी लेकिन यूट्यूब से आपको किसी के साथ साथ लोकप्रियता भी मिलती है।

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपके पास ज्यादा चीजे भी रिक्वायर्ड नही होती है। अगर एक स्मार्टफोन और एक अच्छा माइक हो तो भी काम चल जाता है। यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए बस आपको एक यूट्यूब चैनल बनाना पड़ता है जो कि बिल्कुल फ्री है। अगर आप अपने चैनल की वीडियोस को बेहतर बनाने के लिए पैसा खर्च करना चाहो तो बात अलग है वरना आपको यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं होती है।

क्या आप जानते है की अब आप बिना Youtube चैनल और बिना Videos बनाये भी Youtube से पैसे कमा सकते है। कैसे? पूरी जानकारी के लिए और FREE ट्रेनिंग के लिए ये वीडियो जरूर देखें,

अभी के समय में अगर गूगल के बाद लोग किसी चीज पर सबसे ज्यादा अधिक सर्च करते हैं तो वह यूट्यूब ही है। यूट्यूब का विस्तार लगातार होता जा रहा है और अब लोग यूट्यूब को अधिक पसंद करने लगे हैं ऐसे में यूट्यूब पर कई सारे के Creators भी दिन-ब-दिन बढ़ रहे हैं। यह बात किसी से छुपी नहीं है कि यूट्यूब में काफी ज्यादा कंपटीशन है लेकिन अगर आपका Content अच्छा होगा और लोग उसे पसंद करेंगे तो आप अपने कंपीटिटिव से भी आगे निकल सकते हो।

अब जानते है YouTube से पैसा कमाने के तरीकों के बारे में :

> Google Adsense : अधिकतर यूट्यूब पर इसी तरीके से पैसे कमाते हैं। यूट्यूब में गूगल ऐडसेंस को अप्रूव कराने के लिए कुछ टर्म्स एंड कंडीशन होती है। अगर उन्हें आपका चैनल टाइम लिमिट में पूरा कर लेता है तो आप गूगल ऐडसेंस Approve कराने के लायक हो जाते हो। गूगल ऐडसेंस यूट्यूब से कमाई का एक बेहतरीन तरीका है जिसमें आप की वीडियो के आगे और बीच में ऐड दिखाई जाते हैं और उसके बदले में आपको पैसे मिलते हैं।

Google से पैसे कमाने के और भी बहुत सरे तरीके है, अगर आप उनके बारे में जानना चाहते है तो इस पोस्ट को पढ़े, Google Se Paise Kaise Kamaye? पूरी जानकारी हिंदी में

> Sponserd Video : अगर आप किसी यूट्यूब पर को फॉलो करते हैं तो आपने कई बार देखा होगा कि वह अपनी वीडियो में बोलते हैं कि यह वीडियो इस एप्लीकेशन या फिर इस कंपनी के द्वारा स्पॉन्सर की गई है। ऐसे में जब आप का युद्ध चाल फेमस होता है तो आप कंपनियों को ऑफर कर सकते हैं या फिर कंपनी आपको आ जाओ फिर करती है जिसने आपको उनके एप्लीकेशन या फिर उनकी कंपनी के बारे में लोगों को बताना होता है। इसके बदले में कंपनी आपको पैसे देती है।

> Affliate Marketing : अगर आपका यूट्यूब चैनल किसी ऐसे टॉपिक पर है जिसके प्रोडक्ट भी बाजार में उपलब्ध है तो आप उन्हें ऑनलाइन बिकवा कर Affliate Marketing के जरिए कमीशन प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने सब्सक्राइबर्स को और Viewers को वीडियो में प्रोडक्ट सजेस्ट कर सकते हैं और कह सकते हैं कि इसकी लिंक डिस्क्रिप्शन में है। अगर वह आपकी लिंक से प्रोडक्ट खरीदते है तो उससे आपको बढ़िया कमीशन मिलता है।

ये भी पढ़ें,

Share market me paise kaise lagaye? शेयर मार्केट में पैसे कैसे लगाये

Video Dekho Paisa Kamao -वीडियो देखकर पैसा कैसे कमाए?

बिना पैसे लगाए गेम खेलकर पैसे कैसे कमाये

6 Paisa Kamane Ka Idea (पैसा कमाने के तरीके)

Ghar baithe packing ka kam करके 20,000/M पैसे कमाए

3. Affiliate Marketing से Online पैसे कमाये

आपने पिछले दोनो तरीके में एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में पढ़ा है। एफिलिएट मार्केटिंग पैसे कमाने का सबसे आसान तरीकों में से एक है और आप इसके जरिए जितना पैसा कमा सकते हैं उतना इंटरनेट से शायद ही अन्य किसी तरीके से कमा पाए। इसका सबसे बड़ा बेनिफिट यह है कि आपको इसमें पैसा कमाने के लिए इन्वेस्ट नहीं करना पड़ता। बस आपको घर बैठे बैठे दूसरों के प्रोडक्ट बिकवाने हैं और आपको अच्छा खासा कमीशन मिलता है।

एफिलिएट मार्केटिंग में कंपटीशन काफी जगह बढ़ चुका है और ऐसे में लोग आपके एफिलिएट लिंक से समान खरीदने में भी झिझकते है। इसलिए आपके पास जितने ज्यादा पब्लिक होगी आप उतना ही Affliate के जरिए कमा पाएंगे। एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाने के लिए आप ब्लॉग और यूट्यूब के अलावा सोशल मीडिया जैसे कि Facebook, Whatsapp, Twitter आदि का भी सहारा ले सकते हैं।

एफिलिएट मार्केटर बनना बिल्कुल एक LIC Agent बनने जैसा है। Affliate Marketing में आपको किसी अन्य कंपनी को ज्वाइन करके उसके प्रोडक्ट को बिकवाना होता है जिसके लिए आपको बढ़िया कमीशन मिलता है। अब तो अमेजॉन फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियां भी अपने प्रोडक्ट को दिखाने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग सर्विस देती है जिसमें आप उनके प्रोडक्ट बिकवकर कमीशन पैसे कमा सकते हो।

जरूरी नहीं कि आप किसी महंगे प्रोडक्ट को ही बिकवाने की कोशिश करो क्योंकि अक्सर लोग आपके लिंग से महंगे प्रोडक्ट्स नहीं बल्कि सस्ते प्रोडक्ट ही खरीदेंगे। ऐसे में आप ज्यादा लालच के चक्कर में अधिक पैसा खो दोगे। आप अगर लोगों को टॉयलेट करके प्रोडक्ट सेल करोगे तो और भी अधिक अच्छा रहेगा जिससे कि अगर कोई सुपर हीरोज को पसंद करता है तो आप उसको सुपर हीरो से जुड़े हुए टी-शर्ट सजेस्ट कर सकते हो। इस तरह से खरीदने के चांस ज्यादा बढ़ते हैं और आपकी Income भी बढ़िया होती है।

Affliate Marketing से पैसे कमाने के लिए कुछ Tips :

Social Groups में लिंक शेयर करे : एफिलिएट मार्केटिंग से अधिक और शानदार पैसा कमाने के लिए आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे कि फेसबुक और व्हाट्सएप आदि पर ग्रुप्स जॉइन कर सकते हैं। इन ग्रुप्स में काफी सारे लोग होते हैं और अगर आप इनमे लिंक शेयर करते हो तो आपको अधिक सेल्स मिलती है।

Attractive तरीके से लिंक शेयर करे : आपका लिंक शेयर करने का तरीका भी आपकी Sales लिए काफी मायने रखता है। एफिलिएट लिंक को हमेशा छोटी करके और कुछ अट्रैक्टिव टाइप से पोस्ट करें जैसे कि ‘67% Off in This Jeans only Today’ वगेरह। इस तरह से लोग आपके लिंग की तरफ ज्यादा आकर्षित होते हैं और आपके प्रोडक्ट को देखते हैं और अगर उनको प्रोडक्ट पसंद आ गया तो समझ लो आपका फायदा हो गया।

Blog बनाकर प्रोडक्ट सेल करे : ब्लॉग बना कर उसके द्वारा प्रोडक्ट सेल करने से आपको काफी ज्यादा सेल्स प्राप्त होगी। इसके लिए आपको अधिक पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है बस आप जिस प्रोडक्ट को अधिक सेल करना चाहते हो उस पर ब्लॉग बना ले और अपने प्रोडक्ट के बारे में अच्छे तरीके से लिखकर अपनी एफिलिएट लिंक उसमें ऐड करें। जब लोग आपके उस पोस्ट को पड़ेंगे और उनको उस चीज की तरफ आकर्षण बढ़ेगा तो वह प्रोडक्ट जरूर खरीदेंगे।

4. eBooks लिखकर Online Paise Kaise Kamaye

यह पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका है जिसके जरिए आपको पैसे तो हासिल होंगे ही और लोग आपके फैन भी बनेंगे। अगर आप लिखने में महारथी हैं और लोगों को अपने लिखे हुए आर्टिकल से अट्रैक्ट कर सकते हैं तो आप अपनी खुद की बुक बनाकर उन्हें भेज भी सकते हैं। यह तरीका अभी के समय में काफी ट्रेंड पर है। अगर आप अच्छे राइटर है तो इसे जरूर ट्राई करें।

इसमें आपको बस एक बार इबुक लिखने की जरूरत है और फिर सही तरह से उसे प्रमोट करना है। एक बार अगर वह लोगों की नजरों में आ जाती है और उसमे Quality होती है तो लोग खुद ही आपकी eBook को खरीदने के लिए आएंगे। eBook एक वर्चुअल किताब होती है जो मोबाइल, टेबलेट और कंप्यूटर आदि डिवाइस में पढ़ी जाती है।

ऐसा बिल्कुल जरूरी नहीं कि आपकी इबुक किसी रोमांचक टॉपिक पर ही हो बल्कि अगर आप किस चीज में एक्सपर्ट हो तो आप उससे जुड़ी हुई ईबुक भी लिख सकते हो, बल्कि यह तो आपके लिए ज्यादा फायदेमंद रहेगा क्योंकि लोग हैरी पॉटर की किताब खरीदने से ज्यादा स्कूल की किताब खरीदना इंर्पोटेंट समझते हैं। इबुक को बेचने के लिए आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे कि अमेजॉन, इंस्टामोजो आदि का सहारा ले सकते को।

अगर आपका ब्लॉग है और उस पर ट्रैफिक भी है तो आप अपनी इबुक को उस पर प्रमोट कर सकते हो वरना आप सोशल मीडिया के माध्यम से भी बिना पैसे खर्च किए अपने इबुक को प्रमोट कर सकते हो। लेकिन अगर आपको अधिक सहयोग चाहिए तो अपने ग्रुप के लोगों को टारगेट करके फेसबुक और इंस्टाग्राम आदि पर एक ऐड कैंपेन चलाएं। इससे आपकी क्रिएशन को अधिक लोग देखेंगे और अगर उनको आपकी क्रिएशन का सार पसंद आता है तो समझ लीजिए कि अब आपका फायदा होने वाला है।

eBook की High Sales के लिए कुछ Tips :

शुरुआत में Price कम रखे : अगर आप कोई इबुक लिखने जा रहे हो तो शुरुआत में उसकी प्राइस कम ही रखे क्योंकि लोग अधिक प्राइज की ईबुक कम ही खरीदते है और जब बाद में लोगों को आपकी इबुक बहुत पसंद आने लगे तो उसकी सीरीज निकालें और प्राइस भी बढ़ाते जाए। लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें आप प्राइस इतनी कम बिना रख दे कि लोगों को आपकी इबुक वेस्ट लगने लगे।

हर शब्द कीमती हो : इबुक लिखना कोई मजाक का काम नहीं होता जो आप इसे एक या दो दिन में ही कंप्लीट कर दो। आपकी इबुक में अधिक से अधिक क्वालिटी कंटेंट होना चाहिए और आपका हर शब्द कीमती होना चाहिए। ऐसा करने से आपका नाम बनेगा और अगली बार आप जब भी यह बुक लिखोगे आपके पिछले ग्राहक दौड़ते हुए आएंगे और अच्छी खासी प्राइस भी आपकी लिखी गई बुक के लिए दे देंगे।

eBook Worthful हो : अगर आप कोई ऐसी इबुक लिख रहे हो जो मनोरंजन के ऊपर आधारित हो तो आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है बस आपका कांटेक्ट भी नहीं खाना चाहिए लेकिन अगर आप किसी फील्ड के ऊपर इबुक लिख रहे हो तो याद रखे की आपके काफी सारे कम्पटीटिव भी है। अगर आपकी इबुक उनसे बेहतर नहीं होगी तो लोग उसे पसन्द करेंगे।

5. Digital Skills का उयोग करके Online से पैसे कमाये

अगर आप किसी डिजिटल काम में एक्सपर्ट हो तो आप अपनी स्किल्स का प्रयोग करते हुए काफी सारे पैसे कमा सकते हो। जैसे कि अगर आप अच्छी फोटो एडिंग करते हो तो आप इसके जरिए भी पैसे कमा सकते हो और अगर आपको वेबसाइट बनाना, एप्लीकेशन डेवलप करना, Proggramming, Coding वगेरह आता है तो आप इनके जरिये काफी सारे पैसे कमा सकते हो।

Ghar Baithe Mobile Job se 10,000 Kamane ke 5 Tarike

बस आप के काम में वह क्वालिटी होनी चाहिए जो लोगों को पसंद आए ताकि वह आपको एक बार ऑर्डर देने के बाद भी बार-बार ऑर्डर दे। अब सवाल आता है कि इसके जरिए Online पैसे कैसे कमाए तो आप Fiverr और Freelauncer जैसी Websites ढूंढे और वहा पर अपनी स्किल्स के बारे में शेयर जानकारी दे। जब लोग आपकी स्किल्स को और आपके किए गए काम को देखेंगे तो वह आपको आर्डर देंगे।

आपको यही सजेशन दूंगा कि आप शुरुआत में अपनी प्राइस ज्यादा न रखें और कम प्राइस में अच्छा काम करें। ऐसे में लोग आपके काम से खुश होंगे और आपका अच्छी रेटिंग देनी जिससे कि आपकी वैल्यू बढ़ जाएगी और फिर आने वाले समय में आपको काफी सारा काम भी मिलेगा और काम के लिए अधिक पैसे भी मिलेंगे। बस आपके काम की Quality कभी कम नही होनी चाहिये

6. Online Paise kaise Kamaye: Online Tution पढाकर

अगर आप किसी भी चीज में एक्सपर्ट हो और आप लोगों को उसके लिए ट्रेनिंग दे सकते हो तो आप ऑनलाइन ट्यूशन खोल सकते हो। इसमें आपको सारा काम वर्चुअल तरीके से ही करना पड़ेगा यानी कि आपको अपने ट्यूशन संबंधी सभी Teaching Work ऑनलाइन करने पड़ेंगे। आप लोगों को Maths या फिर कोई सी भी सब्जेक्ट पढ़ा कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

business ideas online paise kaise kamaye

लेकिन अगर आपकी Tution किसी इंटरनेट से जुड़े फील्ड से होगी तो आपको अधिक पैसे भी मिलेंगे और Students भी। यानी की अगर आप वेब डिजाइनिंग और सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन वगैरह जानते हैं तो इसके लिए भी आप Tution स्टार्ट कर सकते हैं। आपको पेमेंट आपके काम से पहले ही मिल जाएगी। अगर आप अच्छा सिखाते हो तो लोग आपसे सीखते रहेंगे और आपको पैसे देते रहेंगे।

अगर आप ऑनलाइन ट्यूशन में रुचि रखते हो तो आप Udemy जैसी वेबसाइट पर अपना अकाउंट बना सकते हो जिसमें आपको लोगों को पढ़ाना होगा और उसके बदले में आपको पैसे मिलेंगे। इसका कुछ कमीशन यह वेबसाइट भी रखेगी लेकिन फिर भी आपको घर बैठे काफी अच्छे खासे पैसे मिल जाएंगे।

7. Online Shop खोले और Online Paise Kamaye

अगर आपको ऑनलाइन शॉप का मतलब समझ नहीं आया तो मैं यहां पर ई कॉमर्स की बात कर रहा हूं। अगर आप अपने प्रोडक्ट को अच्छी तरीके से प्रमोट करना जानते हो तो ऑनलाइन पैसे कमाने का इससे अच्छा तरीका आपको कहीं नहीं मिल सकता। आज के समय में दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति भी इसी वजह से इतना अमीर है। मैं यह बात बिल्कुल साफ कर दूं कि इसमें आपको अच्छा खासा इन्वेस्टमेंट भी करना पड़ेगा और अगर आपके काम में क्वालिटी नहीं हुई तो आपका लोस भी हो सकता है।

लेकिन फिर भी यह Online Paise kaise kamaye सबसे बेस्ट तरीका है अगर आपके पास इन्वेस्ट करने के लिए कुछ पैसे हो। आप एक साधारण सी और यूजर फ्रेंडली वेबसाइट बनाकर उसमें अपना स्टॉक डाल सकते हैं लेकिन इतने से ही काम नहीं चलेगा आपको अपना प्रोडक्ट बिकवाने के लिए थोड़ी अच्छी खासी प्रमोटिंग करनी पड़ेगी। अगर आप इस फील्ड में शुरुआत कर रहे हैं तो मैं आपको एडवाइज दूंगा कि आप किसी एक ही प्रोडक्ट पर काम करें जैसे कि टी-शर्ट या फिर मोबाइल कवर आदि।

यह आप की शुरुआत है तो आप लोगों को Attrect करने के अधिक कोशिश करें जैसे कि कुछ ऐसी डिजाइन की टीशर्ट निकालें जो आजकल के युवा पसंद करते हैं और फिर उन्हें सही लोगों तक Ads के द्वारा पहुचाये। Targeted People को अपना प्रोडक्ट भी को आने के लिए आपको फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसी वेबसाइट मदद करेगी। लेकिन ध्यान रहे आपको अपनी वेबसाइट पर सभी ऑप्शन उपलब्ध करवाने पड़ेंगे जैसे कि कैश ऑन डिलीवरी, Refund वगेरह। तभी लोग आप पर भरोसा करेंगे और एक बार आपने इस चीज में कदम बढ़ा लिया तो फिर आप का मामला लाखों तक ही जायेगा।

8. Paid Survey के माध्यम से Online पैसे कमाये

यह Online Paise kaise kamaye के सबसे सरल तरीकों में से एक है जिसमें आप ज्यादा पैसे तो नहीं कमा सकते लेकिन इससे हर कोई पैसे कमा सकता है इसलिए यह हमारी लिस्ट में ऐड होना चाहिए। ऑनलाइन पैसा कमाने के सिलसिले में Paid सर्वे काफी पुराना तरीका है और काफी Trusted भी है। लेकिन कई बार आप इसमें धोखा भी खा सकते हो इसलिए आपको सही कंपनी चुननी होगी।

कुछ कंपनियां अपने प्रोडक्ट के बारे में जानने के लिए या फिर किसी चीज के बारे में जानने के लिए लोगो का ओपिनियन मांगती है और इसके लिए वह पैसे भी देने के लिए तैयार होती है क्योंकि आजकल लोग फ्री में कोई काम नहीं करते भले वह अपनी राय ही देना क्यों न हो। ऐसे में वह कंपनियां जो लोगों का ऑपिनियन जाती है वह किसी ऐसी कंपनी को पैसे देती है जो Paid Surveys करवाती है।

जब आप इन कंपनियों को ज्वाइन करते हो तो वह आपसे अलग-अलग चीजों पर देने के लिए कहती है और आपको इसके बदले में कुछ पैसे देती है। लेकिन जरूरी नहीं कि हर बार आपको ऑपिनियन ही देना हो क्योंकि कई बार आपको कुछ एप्लीकेशन डाउनलोड करने के और किसी साइट पर रजिस्टर करने के भी पैसे मिलते हैं। आपको जिस चीज में इंटरेस्ट है आप उस तरह का सर्वे कर सकते हैं। यह पैसे कमाने का एक आसान तरीका है।

यह काम बिल्कुल पूरी तरह से लीगल होता है इस कारण ही गूगल का भी खुद का एक ऐसा ही Paid Survey का Platform है जिसे आप Google Rewards के नाम से जानते हो। आप ऑनलाइन पैड सर्वे की साइट्स को सर्च करोगे तो आपको काफी सारी विश्वसनीय साइट्स मिल जाएगी।

9. MLM कंपनीज से जुड़े और Online पैसे कमाये

अगर आप सोशल मीडिया पर लोगों को आकर्षित कर सकते हैं और उन्हें अपने साथ जोड़ सकते हैं तो समझ लीजिए आप जितना पैसा MLM कंपनीज के माध्यम से कमा सकते हो उतना और किसी माध्यम से नहीं कमा सकते। MLM कंपनी में आपको बस लोगों को अपने साथ Join कराना होता है। हर MLM कम्पनी का पैसा कमाने का अलग अलग Plan होता जैसे की कुछ App Promotion करती है तो कुछ प्रोडक्ट बेचती है पर Users का एक ही काम होता है साथ में लोगो को जोड़ना।

Multi Level Marketing कंपनियों में आपको इस चीज का ध्यान रखना होता है कि आप जिन लोगों को ऐड कर रहे हैं वह हमेशा एक्टिव रहे और काम करते रहे क्योंकि आपको उन्हीं के काम से कमीशन मिलता रहता है। ऐसा नहीं है की इसमें उनकी इनकम का कुछ भाग काटने वाला है बल्कि यह एक ऐसा प्लान रहता है जिसमें उनकी भी इनकम नहीं कटती और आपको भी पैसे मिल जाते हैं। मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनियों में आपको बस उन लोगों को ज्वाइन कराना है जो लोग आप के प्लान पर विश्वास करते हो।

Champcash और Onead आदि का नाम तो आप सभी ने सुना होगा जो कि अभी के समय में सबसे बड़ी मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनियां है लेकिन अगर आप अभी इनको ज्वाइन करते हो तो आपको उतना फायदा नहीं मिलेगा जितना कि किसी नई मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी को ज्वाइन करने का मिलेगा। बस आपको किसी भी कंपनी को ज्वाइन करते वक्त इस बात का पूरा ध्यान रखना है कि वह कंपनी Trusted हो और पेमेंट करती हो।

10. URL Shortener से Online Paise kaise Kamaye

URL Shorteners भी Online Paise kaise kamaye के सबसे सरल तरीकों में से एक है। इसमें आपको पैसे कमाने के लिए ज्यादा कुछ नहीं करना, बस, किसी भी Link को Short करना है और उसे लोगो को शेयर करना है। आपकी शेयर की गई लिंक पर जितने अधिक लोग क्लिक करेंगे आपको उतने ही अधिक पैसे मिलेंगे। हर Link Shortener अपने हिसाब से अलग अलग पैसे देता है इसलिए आप Adf.ly और Shorte.st जैसे Link Shortener ही जॉइन करे जो की बेस्ट क्वालिटी वाले हो।

URl Shortener कम्पनी में जब हम अपनी URL शार्ट करते है और उसे किसी और को शेयर करते हैं और जब वह URL पर क्लिक करता है तो मुख्य यूआरएल पर जाने से पहले एक ऐड आता है और इसी ऐड के उन कंपनियों को पैसे मिलते है, जिनमे से कुछ भाग काटकर वह बाकी का पैसा हमे दे देती है। यह पैसे कमाने का काफी पुराना तरीका है इसलिए विश्वसनीय भी है। इन कंपनियों की खास बात यह है कि आप अधिकतर विश्वसनीय कंपनियों में कम पैसे को ही Payout कर सकते हो।

अगर आप URL Shortener कम्पनियो के माध्यम से अधिक पैसा कमाना चाहते हो तो इनकी यूआरएल को Whatsapp, Facebook आदि पर शेयर करे। इसके अलावा आजकल सभी यूआरएल शार्टनर Reffer का ऑप्शन भी प्रदान करते हैं जिसमें अगर हमारी रेफरल लिंक से कोई अन्य व्यक्ति कंपनी को ज्वाइन करता है तो उसके हमें पैसे मिलते हैं और अधिकतर कंपनियां तो Commission Option भी प्रोवाइड करती है जिसमें वह व्यक्ति जितनी भी Earning करता है उसका कुछ भग हमें भी मिलता रहता है।

तो दोस्तो, आज के इस पोस्ट में हमने Online पैसा कमाने के 10 आसान तरीको के बारे में बात की। अगर आपको इस पोस्ट से जुड़ा हुआ किसी भी तरह का सवाल है तो हमें कमेंट के माध्यम से जरूर पूछें। ऐसी अन्य रोचक जानकारियों के लिए हमारे Free Newsletter को Subscribe करे।