Univest Vs Liquide 2025: दोनों में से कौन है सबसे बेहतर

univest vs liquide

Univest Vs Liquide : आजकल युवाओं को Offline Jobs करने से अच्छा Online Money कमाना ज्यादा पसंद है। क्योंकि Online Money कमाने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत ही नहीं पड़ती है। आप घर बैठे आसानी से शेयर मार्केट में निवेश करके ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं। लेकिन किसी भी प्लेटफॉर्म से अगर आपको पैसा कमाना है, तो उसके रूल्स आपको जानने होंगे। अगर हम शेयर मार्केट की बात करें, तो शेयर मार्केट में निवेश से पैसा कमाने के लिए पहले आपको एक ऐसे प्लेटफॉर्म को ढूंढना होगा, जहां से शेयर मार्केट में आप आसानी से निवेश कर सकें।

बहुत सारे प्लेटफॉर्म मार्केट में उपलब्ध हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से बिना शेयर मार्केट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करे इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। क्योंकि इन Applications के माध्यम से Share Market में Invest करने के लिए टिप्स एंड Tricks बताई जाती हैं। चलिए इस पोस्ट के द्वारा हम Univest Vs Liquide दो ऐसी एप्लीकेशन के बारे में जान लेते हैं, जो आजकल काफी ज्यादा इस्तेमाल की जा रही हैं।

Univest Application क्या है?

univest app review

शेयर मार्केट, म्युचुअल फंड, इक्विटी और अन्य किसी भी तरह की प्रॉपर्टी में अगर आप निवेश करने का प्लान कर रहे हैं, तो आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एक ऐसी एप्लीकेशन है, जिसमें आपको ऑनलाइन निवेश करके पैसा कमाने के संबंध में टिप्स एंड ट्रिक्स दी जाती हैं। यहां पर आपको फ्री में शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए जानकारी मिलती है। इसके अलावा इस एप्लीकेशन के माध्यम से आपको यह भी जानकारी मिल जाएगी कि किस समय आपको कोई शेयर बेचना है, और किस समय आपको कोई शेयर खरीदना है। अगर आप Paid प्लान लेना चाहते हैं, तो यहां पर आपको Paid प्लान भी मिलता है।

Univest Application Plan In Hindi Detail

यूनिवेस्ट एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप फ्री में भी कर सकते हैं। इसके अलावा कंपनी के द्वारा चार प्लान ऑफर किए जाते हैं। आइए सभी प्लान के बारे में जान लेते हैं –
Pro Lite Plan – अगर आप इक्विटी में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं, तो यह प्लान आपके लिए बेहतर होगा। लेकिन इस प्लान में आपको लिमिटेड ऑप्शन ही मिलेंगे।

Pro Plus Plan – अगर आप इक्विटी के अलावा अन्य किसी भी सिक्योरिटी में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं, तो यह प्लान आपके लिए बढ़िया काफी होगा। क्योंकि इस वाले प्लान में आपको विभिन्न प्रकार के एडीशनल फीचर्स मिल जाएंगे।

Pro Alpha Plan – अगर आप एडीशनल फीचर्स के अलावा प्रो लेवल के टिप्स प्राप्त करना चाहते हैं, तो यह प्लान आपके लिए बेहतर है। अगर आपका बजट थोड़ा सा ज्यादा है, तो आप इस प्लान को चुन सकते हैं। जहां पर आपको टीम के माध्यम से बाय और सेल के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।

Pro Super Plan – इस प्लान में आपको इक्विटी फ्यूचर और ओप्शन सभी प्रकार के सिग्नल प्राप्त होते हैं।

Univest Application में चार तरह के आपको प्लान दिए जा रहे हैं। चलिए सभी प्लान के रेट के बारे में जान लेते हैं।

Plan Name 3 Months 6 Months 1 Year 5 Years
Pro Lite Plan Rs. 1199 (399 per month) Rs. 1799 (299 per month) Rs. 2499 (208 per month) Rs. 9999 (166 per month)
Pro Plus Plan Rs. 2499 (833 per month) Rs. 3999 (666 per month) Rs. 5099 (424 per month) Rs. 17999 (299 per month)
Pro Alpha Plan Rs. 2499 (833 per month) Rs. 3999 (666 per month) Rs. 5099 (424 per month) Rs. 17999 (299 per month)
Pro Super Plan Rs. 3499 (1166 per month) Rs. 4999 (833 per month) Rs. 7199 (599 per month) Rs. 21999 (366 per month)

Note – सभी प्लान के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए आप आधिकारिक पोर्टल का विजिट भी कर सकते हैं।

Liquide Application क्या है?

liquide stock review

जिस प्रकार शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने के लिए अन्य एप्लीकेशन मार्केट में उपलब्ध हैं, उसी प्रकार Liquide Application भी है। जितनी भी एप्लीकेशन मार्केट में उपलब्ध हैं, सबके अपने अलग-अलग फीचर्स हैं। इस एप्लीकेशन की बात करें तो यहां पर आपको खरीद और बिक्री के साथ-साथ किसी भी कंपनी और शेयर के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से मिलती है। यहां पर आपको अनुभवी टीम के माध्यम से यह जानकारी मिलेगी कि किस कंपनी के शेयर में आपके लिए इन्वेस्टमेंट करना सही रहेगा।

इसके अलावा इस प्लेटफॉर्म पर आपको पोर्टफोलियो को तैयार करने में भी काफी सहायता मिलने वाली है। प्लेटफॉर्म पर आपको एआई तकनीक के माध्यम से बेस्ट रिजल्ट मिलेंगे। अगर आपको अपनी पोर्टफोलियो की जांच करनी है या फिर स्टॉक का एनालिसिस करना है, तो काफी आसानी से इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया जा सकता है। क्योंकि एप्लीकेशन का इंटरफेस काफी आसान बनाया गया है‌।

Univest Or Liquide : कौन सा बेहतर है?

अगर आपका बजट अच्छा है और आप पैसे खर्च कर सकते हैं, तो आप Univest प्लेटफॉर्म का विजिट कर सकते हैं। Univest ऐप में आपको चार तरह के अलग-अलग प्लान भी मिलते हैं। आप अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी प्लान चुन सकते हैं। अलग-अलग प्लान में आपको अलग-अलग फीचर्स मिल रहे हैं।

अगर आप नई टेक्नोलॉजी पर आधारित किसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आप Liquide एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। Liquide एप्लीकेशनमें आपको स्टॉक मार्केट के बारे में हर एक अपडेट मिल जाएगी। यहां पर आपको स्टॉक अलर्ट, वाचलिस्ट, आईपीओ निर्णय और बाजार की धारणा के बारे में भी विस्तार से जानकारी मिल जाएगी। आप अपनी चॉइस और जरूरत के हिसाब से दोनों में से किसी भी एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Conclusion –

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Univest और Liquide के बारे में विस्तार से जानकारी दे दी है। उम्मीद करते हैं, आपको दोनों प्लेटफॉर्म के फीचर्स और प्लान के बारे में अच्छे से जानकारी मिल गई होगी। आप अपने हिसाब से दोनों में से कोई भी प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करें, दोनों ही लीगल हैं और दोनों के रिजल्ट काफी अच्छे हैं। बाकी अगर आप अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट जरूर करें और अन्य जानकारी के लिए हमारी साइट का विजिट भी कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *